आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने शनिवार को रोहतक सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ केस दर्ज करने की शिकायत दी. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने रोहतक में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. इसलिए उन पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. जयहिंद ने कई दिन पहले ही इस बारे में ऐलान कर दिया था.
सांसद डा. अरविंद शर्मा ने सीएम पर लगाया था शपथ के उल्लंघन करने का आरोप
नवीन जयहिंद ने बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री पर प्रदेश में जातिवाद फैलाने का आरोप लगाया था. यही नहीं मुख्यमंत्री पर भाजपा सांसद ने यह भी आरोप लगाया था कि भ्रष्टाचार से संबंधित कागजात और सबूतों को उन्होंने नष्ट कर दिया है. नवीन जयहिंद ने कहा कि अगर यह सभी आरोप उन पर सिद्ध होते हैं जो सरकार के ही सांसद ने लगाए हैं तो उनको गंभीरता से लिया जाना चाहिए.
नवीन जयहिंद ने इस मामले में पहले तो सांसद डा. अरविंद शर्मा को सीएम के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाने की मांग की थी। लेकिन जब सांसद ने शिकायत नहीं दी तो खुद ही नवीन जयहिंद एफआइआर दर्ज करवाने सीधे सिविल लाइन थाने पहुंचे और सीएम के खिलाफ केस दर्ज करने कीी मांग की।
जयहिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर आरोप उनकी ही पार्टी के सांसद ने लगाए है, इसलिए मामला गंभीर है। पुलिस ने सीएम के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, इस मामले में सांसद के बयान की वीडियो भी सबूत के तौर पर देंगे, जिन्हें गवाह बनाया जा सकता है।