Thursday, May 1, 2025
Home Blog

रातों-रात अमीर बनने का सपना पड़ा भारी। 

0
हरियाणा और पंजाब के नौजवान मुश्किल में फंसे
तेलंगाना, 7 अप्रैल। हरियाणा के तीन नौजवानों को रातों-रात अमीर बनने का सपना पालना भारी पड़ गया। इन्होंने पैसा कमाने का शॉर्टकट अपनाया और तेलंगाना पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
सोनीपत का रहने वाला साहिल फाइनेंस का काम करता है। इसका एक दोस्त है पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला अजय शर्मा, जो कि तेलंगाना में पिकअप गाड़ी चलाता है। इन्होंने मिलकर एक योजना बनाई कि हरियाणा में गांजा बेचकर पैसे कमाए जाएं। इसके लिए इन दोनों ने उड़ीसा के रहने वाले गांजा सप्लायर सुभाष बिश्वास से संपर्क किया। इनके बीच में जब डील फाइनल हुई तो रूट तय किया गया कि उड़ीसा से गांजा लेकर तेलंगाना के रास्ते हरियाणा में ले जाया जाएगा। अजय और साहिल उड़ीसा पहुंच जाते हैं और सुभाष बिश्वास को एडवांस पेमेंट दे देते हैं। अजय शर्मा के साथ तेलंगाना में भिवानी के रहने वाले मनीष और सन्नी भी काम करते थे। उन दोनों को पिकअप गाड़ी लेकर उड़ीसा में बुला लिया गया। इस गाड़ी में 273 किलो गांजा पैक किया गया, जिसकी कीमत तकरीबन एक करोड रुपए है। गांजा रखने के बाद पिकअप गाड़ी में कुछ घरेलू सामान रख दिया गया, ताकि पुलिस को कोई शक ना हो। रविवार को जब प्रदीप, सन्नी और मनीष तेलंगाना के समीरपेठ में पहुंचे तो पुलिस ने उनके वाहन की तलाशी ली और जब उसमें गांजा मिला तो उसे सीज कर दिया गया। तेलंगाना पुलिस ने हरियाणा आने से पहले ही उसे गांजे को अपने कब्जे में ले लिया और अजय, सन्नी, मनीष को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दोनों मुख्य आरोपी साहिल और सुभाष बिश्वास अभी फरार हैं।

रोहतक पुलिस ने 5 घंटे में 145 शराब पीने वालों को दबोचा

0

सार्वजनिक स्थान पर शराब का पीकर हंगामा करने वालों के खिलाफ रोहतक पुलिस ने चलाया विशेष अभियान।

अभियान के तहत शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक 145 व्यक्तियों को किया काबू।

रोहतक, 19 मार्च । पुलिस द्वारा बीती रात सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले व हंगामा करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। अभियान शाम 7 बजे से लेकर रात 12 बजे तक चलाया गया। अभियान के तहत अलग-2 स्थानों पर अलग-2 पुलिस टीमों ने छापेमारी करते हुए कुल 145 व्यक्तियो को काबू किया गया है। व्यक्तियों के खिलाफ 172(2) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई। रोहतक पुलिस द्वारा समय-2 पर इस प्रकार के अभियान चलाए जाते है जो आगे भी जारी रहेंगे।

सार्वजनिक स्थानों पर युवाओं से पूछताछ करती पुलिस।

सहायक पुलिस अधीक्षक, रोहतक वाई.वी.आर. शशि शेखर ने बताया है कि रोहतक पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना के आधार पर सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने व हंगामा करने वाले स्थानों को चिन्हित किया गया।  18 मार्च को पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर ऐसे चिन्हित किए गए स्थानों पर एक-साथ छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान इन स्थानों से लोगों को सड़क किनारे, फुटपाथ पर या गाड़ी के अन्दर बैठकर शराब का सेवन करते हुए या हंगामा करते हुए पाए गये।

हुड़दंगियों को थाने में लेकर पहुंची पुलिस

आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ धारा 172(2) बी.एन.एस.एस. के तहत कार्यवाही की गई है। थाना आर्य नगर पुलिस द्वारा 5 व्यक्ति, थाना शहर रोहतक पुलिस द्वारा 10 व्यक्ति, थाना अर्बन एस्टेट पुलिस टीम द्वारा 12 व्यक्ति, थाना सांपला पुलिस टीम द्वारा 20 व्यक्ति, महम पुलिस टीम द्वारा 13, कलानौर पुलिस टीम द्वारा 12 व्यक्ति, बहुअकबरपुर पुलिस टीम द्वारा 05 व्यक्ति, शिवाजी कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा 08 व्यक्ति, आईएमटी पुलिस टीम द्वारा 11 व्यक्ति, पीजीआईएमएस पुलिस टीम द्वारा 8 व्यक्ति, लाखनमाजरा पुलिस टीम द्वारा 11 व्यक्ति, सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा 10 व्यक्ति, सदर पुलिस टीम द्वारा 12 व्यक्ति, पुरानी सब्जी मंडी पुलिस टीम द्वारा 03 व्यक्ति व महिला थाना पुलिस द्वारा 05 व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन व हगांमा करते हुए काबू किया गया है। एएसपी ने बताया कि कि जिला पुलिस दवारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने व शराब पीकर हुडदंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी।

दिल्ली पुलिस के पूर्व अधिकारी ने खुद को गोली मारी

0
बड़ी बेटी की इंटरकास्ट मैरिज से भी था नरेंद्र परेशान।
घरवालों के साथ छूटने से तनाव में था नरेंद्र।
पत्नी द्वारा धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाने से भी था परेशान।

झज्जर, 19 मार्च, (Desk)। बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस के एक पूर्व सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पूर्व सब इंस्पेक्टर ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है। आत्महत्या करने से पहले उसने मोबाइल पर एक वीडियो भी बनाई। जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी, बेटा, बेटी, ससुर और अपने साढू को ठहराया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की गई। इतना ही नहीं फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर सबूत जुटाने के लिए बुलाया गया।

पुलिस और एफएसएल टीम घटनास्थल पर जांच करते हुए।
बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्णकांत ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 8:00 बजे के आसपास सूचना मिली थी। सेक्टर 6 के मकान नंबर 1155 में रहने वाले दिल्ली पुलिस के एक पूर्व सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। मृतक की पहचान मूल रूप से बामडोली गांव निवासी 54 वर्षीय नरेंद्र छिकारा के रूप में हुई है। नरेंद्र छिकारा पहले दिल्ली पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर सेवाएं दे चुका है। काफी समय पहले उसने वीआरएस ले ली थी। वह अपने परिवार से अलग रह रहा था। सुबह के समय उसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना की जानकारी मिलने के बाद आस-पडौस के लोग भी पहुंचे।

दिल्ली पुलिस के पूर्व सब इंस्पेक्टर ने सुसाइड करने से पहले अपने मोबाइल पर एक वीडियो भी बनाई है। इतना ही नहीं उसने कई पेज का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें नरेंद्र ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी, बेटा, बेटी, ससुर और साढू को ठहराया है। इस वीडियो में नरेंद्र छिकारा ने बताया कि इसका एक बेटा और दो बेटियां हैं। जो सभी डॉक्टर हैं। बड़ी बेटी ने कुछ समय पहले इंटर कास्ट मैरिज कर ली थी। जिसका उसने विरोध भी किया था। तभी से उसका पूरा परिवार नरेंद्र से अलग रह रहा था। परिवार के अलग होने से नरेंद्र काफी तनाव में था। नरेंद्र की पत्नी ने उस पर एक धोखाधड़ी का भी केस कर रखा है। नरेंद्र अपनी वीडियो में बार-बार कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि उसने परिवार के लिए कड़ी मेहनत की और काफी संपत्ति जुटाई। मगर परिवार ने उसे अकेला छोड़ दिया। ऐसे में वह आत्महत्या करने को मजबूर है।

सेक्टर 6 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्णकांत का कहना है कि पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर मौके से कई सबूत जुटाए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया है। नरेंद्र के परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। एफआईआर दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

नशा करने वाले युवा हो रहे हैं काला पीलिया के शिकार

0

आईवी ड्रग यूजर्स में तेजी से फैलता है हैपेटाइटिस-सी

रोहतक, 19 मार्च, डेस्क। अगर आप बीमार हैं और डॉक्टर से इंजेक्शन लगवा रहे हैं तो ध्यान रखें कि सूई का पहले किसी दूसरे व्यक्ति पर इस्तेमाल न किया गया हो। इसके अलावा टैटू बनवा रहे हैं तो उससे परहेज करें या फिर जिस सूई से टैटू बनाया जा रहा है वह बिल्कुल फ्रेश हो। दुकान पर शेविंग कराने गए हैं तो भी ब्लेड का ध्यान रखे कि वह बिल्कुल नया हो।
रोहतक पीजीआई के वरिष्ठ चिकित्सक डा. प्रवीण मल्होत्रा मरीज के लीवर की जांच करते हुए।

दरअसल हर रोज हेपेटाइटिस-सी #Hepatitis-c यानि #काला_पीलिया के 10 से 15 मरीज रोहतक पीजीआई में सामने आ रहे हैं। जिनमें प्रमुख वजह दूषित सूई का उपयोग मिला है। नशा करने वाले युवाओं की संख्या भी इसमें काफी ज्यादा है। क्योंकि कई लोग एक ही सुई का बार-बार प्रयोग करते हैं, जिससे संक्रमित सूई से हेपेटाइटिस-सी की चपेट में आ रहे हैं।

फैब्रोस्केन मशीन पर मरीज के लीवर की हेल्थ
रोहतक पीजीआई के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के हेड एवं सीनियर प्रोफेसर डा. प्रवीण मल्होत्रा ने चिंता जताते हुए बताया कि संक्रमित सूई के इस्तेमाल से हैपेटाइटिस-सी बढ़ रहा है। बहुत-से मरीज ऐसे हैं, जो इससे फैले संक्रमण की चपेट में आए हुए हैं और हमारे यहां उनका इलाज भी चल रहा है। उन्होंने बताया कि #rohtakpgims में नोडल केंद्र है और इसके अलावा प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में भी काला पीलिया का इलाज उपलब्ध है। इसलिए लोगों को ऐहतियात बरतने की जरूरत है और अगर किसी भी तरह के लक्षण मिलते हैं तो वह इसका इलाज ले सकते हैं।
हरियाणा में होता है काला पीलिया का मुफ्त इलाज

जोकि हरियाणा सरकार #haryana की ओर से पूरी तरह से मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हर रोज 10 से 15 नए मरीज सामने आ रहे हैं जोकि किसी अन्य बीमारी के इलाज के लिए आते हैं लेकिन बाद में उनके अंदर काला पीलिया (#kalapelia) के लक्षण मिलते हैं। जब उन मरीजों के लाइफस्टाइल के बारे में जाना जाता है तो बहुत से मरीजों में पता चलता है कि उन्होंने जाने-अनजाने दूषित सूई का इस्तेमाल किया है। जोकि काला पीलिया होने का एक बड़ा कारण है।

हरियाणा में हवा हवाई मुख्यमंत्री और हवा हवाई सरकार ; हुड्डा

0
अपने आवास पर लोगों से मिलते हुए

रोहतक, 21 फरवरी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में कई स्थानों पर हो रहे स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ रही है और सभी स्थानों पर कांग्रेस उम्मीदवार मजबूत स्थिति में हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय निकाय चुनावों में सभी स्थानों के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से अलग-अलग घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी बैलेट पेपर से स्थानीय निकाय चुनाव हुए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री शुक्रवार को रोहतक में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से जो वादे किए थे, उनमें से एक भी अब तक पूरा नहीं किया है। भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र में 2 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी जबकि इसके उल्ट हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारियों को ही निकाला जा रहा है।

उन्होंने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। हुड्डा ने कहा कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद डा. अरविंद शर्मा भी सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के गंभीर आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि प्रदेश में हवा हवाई सरकार है। जिसके सारे वादे भी हवा हवाई हैं।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि दिल्ली की नई मुख्यमंत्री हरियाणा से हैं। अरविंद केजरीवाल भी हरियाणा से ही थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, वो हरियाणा से ही बनेगा, क्योंकि दिल्ली के तीन तरफ हरियाणा है। एक सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट सत्र की पूरी तैयारी है। उन्होंने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी सरकार को घेरने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश में कोई सरकार ही नहीं है। हरियाणा में आज हर कोई व्यक्ति खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।

 

पुलिस और बदमाशों में फिर हुई मुठभेड़। दो बदमाशों के पैर में लगी गोली।

1
रोहतक, 21 फरवरी। शुक्रवार तड़के रोहतक #Rohtak पुलिस और बदमाशों के बीच में एक बार फिर से मुठभेड़ हो गई और इस मुठभेड़ का नतीजा यह निकला कि दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। #बदमाश बाइक पर सवार थे और पुलिस पर भी उन्होंने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में उन्हें गोली लगी और बाइक गिरने से एक बदमाश के पैर में भी फ्रैक्चर हो गया। फिलहाल दोनों को रोहतक पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
नई अनाज मंडी के नजदीक बालचंद चौंक के पास सुबह तकरीबन 4:00 बजे यह वारदात हुई है, जब नवीन और नीरज नाम के दो बदमाश बाइक पर जा रहे थे। पुलिस को इनकी मुखबरी मिली तो इनको रोकने का प्रयास किया, लेकिन उनकी तरफ से फायरिंग कर दी गई। बाद में पुलिस ने इनका पीछा किया और दोनों को धर दबोचा।
फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ने वीरवार को #शहर में स्नैचिंग की कई वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस लगातार उनका पीछा भी कर रही थी और आज तड़के नई अनाज मंडी के पास इन दोनों को पकड़ा गया। फिलहाल दोनों घायल है और रोहतक पीजीआई में दाखिल हैं, इनके पैरों में गोलियां लगी हैं।
पुलिस पूछताछ में पता लगेगा कि इन्होंने इससे पहले कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और इनके खिलाफ कितने मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ जारी है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार।

0

रोहतक-एंटी करप्शन ब्यूरो का बड़ा एक्शन।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार।

एक लाख रुपए की रिश्वत समेत रंगे हाथों पकड़ा।

स्टोन क्रेशर की क्षमता बढ़ाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत।

स्टोन क्रेशर संचालक जितेन्द्र की शिकायत पर हुई कार्रवाई।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का सहायक पर्यावरण अभियंता सचिन है आरोपी।

अमेरिका ने किया डिपोर्ट…बिखर गए सपने।

0
कैथल जिले के कसान गांव का अंकित
कैथल जिले के कसान गांव का अंकित

कैथल, 6 फरवरी। अमेरिका से डिपोर्ट किए गए कैथल जिले के 5 युवा अपने गांव तो लौट आए हैं, लेकिन वे मानसिक तनाव में हैं और घर जाने की बजाय दोस्तों और रिश्तेदारों के पास समय बिता रहे हैं। इनमें से चार युवाओं को पंजाब पुलिस ने उनके गांवों तक छोड़ा, लेकिन जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। जिला पुलिस प्रशासन अब अपने स्तर पर इन युवाओं के बारे में जानकारी जुटा रहा है।

**अब तक ये युवा लौट चुके घर**

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक चार युवाओं की घर वापसी हो चुकी है, जबकि चार अन्य युवाओं की अगली फ्लाइट में आने की बात बताई जा रही है। साहिल पुत्र चरण सिंह, गांव धुंधरेड़ी, अभिषेक पुत्र बलिंद्र, गांव प्यौड़ा, अंकित पुत्र साहब सिंह, गांव कसान और अमन पुत्र कृष्ण, गांव अटेला हैं।

गांव कसान के युवा अंकित ने आप-बीती सुनाते हुए कहा कि मैं अमेरिका डोंकी रूट से गया था और पैसे कमाने के लिए गया था, क्योंकि यहां की सरकार हमें नौकरी नहीं दे रही थी। इसीलिए पैसे कमाने के लिए अमेरिका गया था। दोस्तों और रिश्तेदारों से ही ब्याज पर उधार ही पैसे लेकर अमेरिका गया था, लेकिन अब देखेंगे क्या रहेगा ? क्योंकि उनके रुपए तो देने हैं। एजेंट ने बोला था कि 45 दिन में पहुँचा दूँगा, लेकिन मुझे इस रूट से ही जाने में सात महीने लगे। बीच रास्ते वापस बुलाने की भी बोली, लेकिन एजेंट बोला कोई नहीं पहुँचा दूँगा। डोंकरो ने आपसी पेमेंट के चक्कर में मैक्सिको बॉर्डर पर 45 दिन तक बैठाकर रखा। उसके बाद पहाड़ों के रास्ते से 15-20 किलोमीटर तक पैदल चलवाया। उसके बाद कांटेदार तार क्रॉस करवाई, जिसके बाद वेलकम USA लिखा था और हम USA पहुंच गए। अंकित ने बताया कि रास्ते में उन्हें बहुत सी यातनाएं झेलनी पड़ी, लेकिन आख़िर में अमरीका तो पहुँच गया था।

डिपोर्ट होकर लौटे युवाओं ने बताया कि अमेरिका में भारतीयों की धरपकड़ जारी है। उन्हें वहां सूचना मिली कि 17 फरवरी को एक और विमान अवैध प्रवासियों को लेकर भारत पहुंचेगा। अमेरिकी सरकार, खासकर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रभाव के चलते, अवैध प्रवासियों पर सख्ती बरती जा रही है, जिससे यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है।
धुंधरेड़ी निवासी साहिल के परिवार ने बताया कि पंजाब पुलिस के जवान सुबह उसे घर छोड़कर गए। उन्होंने कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए और फिर साहिल की फोटो लेकर वापस लौट गए। लेकिन इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी न तो जिला प्रशासन को दी गई और न ही स्थानीय पुलिस को।

डिपोर्ट होकर लौटे ये युवा गहरे मानसिक तनाव में हैं। वे घर जाने की बजाय रिश्तेदारों और दोस्तों के पास रह रहे हैं। गांव वाले उनका हालचाल लेने पहुंच रहे हैं, लेकिन परिवारों में इस घटना से मायूसी छा गई है। युवाओं के माता-पिता ने विदेश में नौकरी की उम्मीद में मोटा कर्ज लिया था, लेकिन अब चिंता इस बात की है कि इस कर्ज को कैसे चुकाया जाएगा।
अंबाला तक हाथ-पैरों में हथकड़ियां लगाकर लेकर आई पुलिस।
घर पहुंचे साहिल के परिजनों ने बताया कि साहिल 7 महीने पहले अमेरिका के लिए घर से गया था, जिसको वहां जाते 6 महीने से अधिक का समय लगा, वह अभी 15 दिन से जेल में ही बंद था, उसे कोई कानूनी अधिकार का इस्तेमाल नहीं करने दिया गया, जब उसको डिपोर्ट कर घर लाया जा रहा था, तब साहिल ने बताया कि अंबाला तक पुलिस ने उसको हाथ और पैरों में हथकड़ियां लगाई हुई थी।

Indira Gandhi National Open University : इग्नू में बीएड और बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

0

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) द्वारा जनवरी 2025 सत्र के लिए बीएड और बीएससी नर्सिंग(पीबी) प्रवेश परीक्षा हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गयी है।

इस बारे में जानकारी देते हुए इग्नू (IGNOU) के करनाल क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मपाल ने बताया की विश्वविद्यालय में बीएड कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि दो वर्ष है। बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड.) कार्यक्रम केवल अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में पेश किया जाता है।

जिन उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री और/या विज्ञान, सामाजिक विज्ञान/वाणिज्य/मानविकी में मास्टर डिग्री में कम से कम 50 प्रतिशत अंक या इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में विज्ञान और गणित विशेषज्ञता के साथ 55 अंक के साथ स्नातक या उसके समकक्ष कोई अन्य योग्यता और प्रारंभिक शिक्षा में प्रशिक्षित सेवाकालीन शिक्षक तथा जिन अभ्यर्थियों ने एनसीटीई से मान्यता प्राप्त शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम “फेस-टू-फेस” मोड में पूरा कर लिया है। वे बीएड के लिए प्रवेश परीक्षा दे सकते है।

उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।

फाइनेंसर मंजीत की हत्या का 11वां आरोपी गिरफतार।

0

रोहतक, 4 फरवरी। पुलिस की सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने फाइनेंसर मंजीत की हत्या की वारदात मे शामिल रहे 11वें आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ उप.नि. सतीश कुमार ने बताया कि 06.12.2024 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गांव किलोई मे स्थित भूमि गार्डन में शादी समारोह में गोलियाँ चली है। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। डीघल निवासी मंजीत व बल्लम निवासी मंदीप को गोलिया लगी। जिनको ईलाज के लिये ट्रामा सेंटर रोहतक ले जाया गया है। डॉक्टरों की टीम द्वारा मंजीत को मृत घोषित किया गया। मृतक के भाई मुकेश की शिकायत के आधार पर थाना सदर मे अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि दिनांक 06.12.2024 को मंजीत व मुकेश अपने चाचा सतीश के लडके का शादी समारोह गांव किलोई मे स्थित भूमि गार्डन में बारात मे आये हुये थे। रात समय करीब 10:30 बजे भूमि गार्डन हाल मे खाना खा रहे था। इसी दौरान हाल के अंदर 2/3 अज्ञात युवक अंदर आये। युवको ने अपने साथ लिये हुये हथियारो से मंजीत के सिर व गर्दन पर अंधाधुंध फॉयरिंग की। इस दौरान साथ मे बैठे मंदीप को भी गोलिया लगी। तीनों युवक फॉयर करते हुये भागने लगे। मुकेश ने बचाव मे अपने लाइसैंसी हथियार से हवाई फॉयर किया। तीनों युवक गाडी मे बैठकर मौके से फरार हो गये। गोली लगने से घायल हुये मंजीत व मंदीप को ट्रामा सेंटर से जाया गया।
मामले की जांच स.उप.नि. मुकेश द्वारा अमल मे लाई गई। जांच के दौरान दिनांक 03.02.2025 को आरोपी जसबीर उर्फ़ जैकी पुत्र कृष्ण निवासी फतेहाबाद को गिरफ्तार किया गया है। वारदात मे शामिल रहे 10 आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।