हरियाणा नगर निगम चुनाव 2022 का रिजल्ट आज 22 जून को घोषित होना है और इसके लिए काउंटिंग शुरू हो गई है. हरियाणा हरियाणा नगर निकाय चुनाव में 19 जून को अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं के लिए मतदान हुआ था. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)-जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) गठबंधन और कांग्रेस के बीच था, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने नगर निकाय चुनाव अपने एंट्री से इस मुकाबले को ओर दिलचस्प बना दिया है.
हरियाणा के नगर परिषद और नगरपालिकाओं के अध्यक्ष, वार्ड सदस्य के लिए हुए इस चुनाव में 3504 उम्मीदवार मैदान में थे. इस चुनाव के लिए 28 नगर पालिकाओं के कुल 432 वार्ड के अध्यक्ष पद के लिए 221 प्रत्याशी हैं, जिनमें 128 पुरुष व 93 महिलाएं मैदान में थीं. इसके अलावा 18 नगर परिषदों के लिए कुल 456 वार्ड में से अध्यक्ष पद के लिए 185 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और इनमें से 100 पुरुष और 85 महिलाएं मैदान में हैं.