Sunday, May 4, 2025
HomePoliticalहरियाणा नगर निकाय चुनाव के नतीजे आज होंगे घोषित, काउंटिंग हुई शुरू

हरियाणा नगर निकाय चुनाव के नतीजे आज होंगे घोषित, काउंटिंग हुई शुरू

हरियाणा नगर निगम चुनाव 2022 का रिजल्ट आज 22 जून को घोषित होना है और इसके लिए काउंटिंग शुरू हो गई है. हरियाणा हरियाणा नगर निकाय चुनाव में 19 जून को अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं के लिए मतदान हुआ था. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)-जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) गठबंधन और कांग्रेस के बीच था, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने नगर निकाय चुनाव अपने एंट्री से इस मुकाबले को ओर दिलचस्प बना दिया है.

हरियाणा के नगर परिषद और नगरपालिकाओं के अध्यक्ष, वार्ड सदस्य के लिए हुए इस चुनाव में 3504 उम्मीदवार मैदान में थे. इस चुनाव के लिए 28 नगर पालिकाओं के कुल 432 वार्ड के अध्यक्ष पद के लिए 221 प्रत्याशी हैं, जिनमें 128 पुरुष व 93 महिलाएं मैदान में थीं. इसके अलावा 18 नगर परिषदों के लिए कुल 456 वार्ड में से अध्यक्ष पद के लिए 185 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और इनमें से 100 पुरुष और 85 महिलाएं मैदान में हैं.

 

राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह के अनुसार रविवार 19 जून को 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं के चुनाव में 18,39,455 मतदाताओं में से 12.95 लाख से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया था और कुल मतदान 70.4 प्रतिशत था. सबसे अधिक मतदान का प्रतिशत रेवाड़ी जिले के बावल के 13 बूथों पर रहा, जहां पर सर्वाधिक 84.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. पूरे राज्य में मतदान शांतिपूर्ण रहा और कहीं भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली, हालांकि कुछ जगहों पर ईवीएम में कमी थी जिसे तुरंत सही कर दिया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments