पंजाब पुलिस पूछ सकती है ये सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई देगा इन सवालों के जबाव ?
फोटो : ANI
1. सिद्धू मूसेवाला के पिता का कहना है कि तुमने ही उनके बेटे की हत्या की है. उनके पिता ने तुम्हारे खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. तुम्हारा क्या कहना है?
2. तुम्हें पंजाब पुलिस, दिल्ली पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस की जांच में मास्टरमाइंड बताया जा रहा है क्या यह सच है?
3. सिद्धू को गोली मारने वाले शूटर कौन कौन हैं? और कहां के रहने वाले हैं?
4. तुमने सलमान खान को मारने की धमकी क्यों दी ?
5. सलमान खान और सलीम खान को धमकी भरी चिट्ठी तुमने भिजवाई है ऐसा पुणे पुलिस का कहना है क्या यह सच है?
6. गोल्डी बराड़ ने सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी ली है, तुम गोल्डी को कब से जानते हो और आखिरी बार उससे कब बात हुई थी, क्या तुमने ही गोल्डी को टास्क दिया था सिद्धू का?
7. तुम्हारे गैंग में कौन-कौन और कितने लोग शामिल हैं?
8. क्या तुमने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के गैंगस्टरस को अपने साथ मिला लिया है?
बता दें कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस की कस्टडी में सौंपने का आदेश दिया और साथ ही ट्रांजिट रिमांड भी मंजूर कर ली. पंजाब पुलिस ने कोर्ट में दलील दी कि इस मामले की जांच के दौरान पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता है और उससे हिरासत में पूछताछ जरूरी है. वहीं, गैंगस्टर लारेंस विश्नोई को दिल्ली के आरएम अस्पताल से मेडिकल करवाने के बाद पंजाब पुलिस मानसा लेकर निकल गई है.