रोहतक की सुनारिया जेल से पेरोल पर बाहर आया राम रहीम असली नहीं नकली है इसकी जांच कराने के लिए डेरा समर्थकों की ओर से पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका डाली गई थी. इस याचिका में कहा गया था कि पैरोल पर बाहर आए डेरा मुखी के हाव भाव असली राम रहीम जैसे नहीं हैं. असली डेरा मुखी को राजस्थान ले जाया गया है. याचिका में इस मामले में सरकार से जांच करवाने की मांग की गई. सोमवार को इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने डेरा समर्थकों की इस याचिका को खारिज कर दिया है.
