जब से केंद्र सरकार की नई पॉलिसी अग्निपथ आई है तभी युवाओं में काफी गुस्सा नजर आ रहा है. पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. जगह जगह सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. बिहार, यूपी, हरियाणा और राजस्थान के युवा सड़कों पर उतर आए हैं.
‘अग्निपथ योजना’ युवाओं के लिए काफी चिंताए पैदा कर रही है. ‘अग्निपथ योजना’ आने से परेशान गुरुवार को रोहतक के पीजी के रूम में 23 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. युवक का नाम सचिन है, जो जींद जिले के गांव लीजवाना का रहने वाला है. सचिन पिछले चार साल से सेना में भर्ती होने के लिए काफी मेहनत कर रहा था और उसका सपना था कि वह देश की सेवा करे.
परिजनों ने बताया कि आज सुबह ही सचिन की सुसाइड की खबर मिली. सचिन रोहतक में सेना की भर्ती की दो साल से तैयारी कर रहा था. उसका गोवा में सेना भर्ती का फिजिकल टेस्ट भी क्लियर हो गया था. अब वो रिजल्ट का इंतजार कर रहा था. लेकिन दो दिन पहले सरकार द्वारा भर्ती कैंसिल करके अग्निपथ स्कीम लायी गई. जिसकी वजह से सचिन बहुत परेशान था और उसने ये कदम उठाया.
बता दें कि 14 जून को केंद्र सरकार अग्नीपथ योजना लेकर आई थी जिसमें युवाओं को सेना में जाने के बाद सिर्फ 4 साल की नौकरी ही करनी होगी. योजना के आने के बाद जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है और युवाओं में काफी गुस्सा है.